scorecardresearch
 

इस मुल्क को हिंदुस्तान रहने दीजिए, लिंचिस्तान मत बनाइए

संसद के अंदर शोर हो रहा है, तो क्या बाहर सब ख़ामोश हैं? अंदर मसले गिनाए जा रहे हैं, तो क्या बाहर मसले का हल निकल रहा है? ये भारत है, पर भारत की ऐसी तस्वीर हम में से शायद ही कोई देखना चाहे.

Advertisement
X
देश में पिछले 4 वर्षों में मॉब लिंचिंग की 134 घटनाएं सामने आई हैं
देश में पिछले 4 वर्षों में मॉब लिंचिंग की 134 घटनाएं सामने आई हैं

ना ढूंढ मेरा क़ातिल नफ़रत की भीड़ में... आइए आज आपकी मुलाकात उन मंज़रों से कराते हैं, उन तस्वीरों को आपके सामने लाते हैं जिन्हें देखना भी आप गवारा नहीं करेंगे. लेकिन क्या कीजिए साहेब, ये हमारे और आपके आसपास लगातार दिखाई दे रहे हैं. इन सबके बीच बस एक ही बात कहने का दिल चाहता है कि अपने वतन को इस देश को हिंदुस्तान ही रहने दीजिए. लिंचिस्तान मत बनाइए. क्योंकि इस पूरे प्लैनेट अर्थ पर सिर्फ यही मुल्क वाहिद ऐसा मुल्क है जिसने पूरे संसार को वासुदेव, कुटुंब-बकम का संदेश दिया है.

संसद के अंदर शोर हो रहा है, तो क्या बाहर सब ख़ामोश हैं? अंदर मसले गिनाए जा रहे हैं, तो क्या बाहर मसले का हल निकल रहा है? ये भारत है, पर भारत की ऐसी तस्वीर हम में से शायद ही कोई देखना चाहे. और ये भारतीय हैं. पर भारत के अंदर ही इन भारतीयों जैसा अंजाम हम में से शायद ही कोई भुगतना चाहे.

Advertisement

दरिंदगी का सैकड़ों साल पुराना क़िस्सा नई पोशाक पहनकर एकबार फिर हमारे सामने है. रगों में लहू बन कर उतर चुका नफ़रत का कैंसर आखिरी ऑपरेशन की मांग कर रहा है. सियासत के बीज बोकर हुकूमत की रोटियां सेंकने वाले बातूनी नेताओं, अफलातूनी पुलिस और द़कियानूसी कानून के मुस्तकबिल पर बाते हो रही हैं.

जी हां, ये मॉब लिंचिग है. जब एक भीड़ चारों तरफ से किसी को घेर ले और बीच में फंसे हुए इंसान को लोग बारी-बारी से लात, घूंसों, बल्लम, लाठी और पत्थरों से निशाना बना रहे हों तो इसे मॉब लिंचिग ही कहा जाता है.

लेकिन अभी तक जो हमने देखा समझा था, उसमें भीड़ का हमला हमेशा उस पर होता है जो इतना ताक़तवर और फुर्तीला हो कि उसे बस में करना किन्हीं एक-आध लोगों के बस में न हो. जैसे किसी शेर को घेर लेना. लेकिन ये मंज़र तो वो नहीं है. इस भीड़ में फंसे इस शख्स को देखिये. यह तो मजबूर लग रहा है. इसके पास तो अपने बचाव के लिए हथियार छोड़िए कुछ भी नहीं है.

बारी-बारी से अगर इन तस्वीरों को देख लें. सब बेबस, मजबूर, लाचार ही नज़र आ रहे हैं. अब इसे आप अगर मॉब लिंचिंग कह रहे हैं तो फिर सोचिये, सोचिए क्योंकि यहां तो मॉब लिंचिंग के भेष में किन्हीं ख़ास लोगों को ही निशाना बनाया जा रहा है.

Advertisement

हां, ये भी सही है कि ऐसी दो-चार घटनाओं से कोई नतीजा निकालना समझदारी नहीं मानी जा सकती. लेकिन जब ऐसी ही दो-चार दर्जन घटनाएं हो जाएं तो फिर खामोश रहना भी समझदारी की बात नहीं होती. हमें इसे समझना होगा और जल्दी समझना होगा. क्योंकि जब हर खिड़की बंद हो जाएगी. तो सांस कहां से आएगी?

Advertisement
Advertisement