नूरजंहा नाम की महिला अपने 19 साल के बीमार बेटे को लेकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए गाजीपुर इलाके के अपने घर से निकली. बेटे को थैलेसीमिया की बीमारी है. हर महीने ब्लड चढ़ता है लेकिन पिछले तीन महीने से ब्लड नहीं चढ़ पाया है. बेटे के शरीर में दर्द हो रहा था. पति गांव में है जो लॉकडाउन की वजह से दिल्ली नहीं आ पाया. लिहाजा बेटे की तकलीफ को देखते हुए मां अपने बीमार बेटे को लेकर निकल पडी. रास्ते मे कोई साधन मिल नही रह था. नूरजंहा के मुताबिक उसने कई बार 112 नंबर पर कॉल भी किया, लेकिन वहां से किसी वजह से संपर्क नहीं हो पाया. आला अधिकारियों को इस बाबत सूचित करने के थोड़ी देर बाद आखिरकार पुलिस मौके पर पहुंची और फिर पुलिस ने एक गाड़ी को रुकवाकर नूरजहां और उसके बेटे को अस्पताल भेजा. देखिए आजतक संवाददाता अनुज मिश्रा की ये रिपोर्ट.