भारत में 7 मार्च से 13 मार्च तक कोरोना के 25000 से ज्यादा केस मिले थे. वहीं, अब 30 मई से 5 जून तक 25000 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले हफ्ते में 17361 केस सामने आए हैं. केरल में एक हफ्ते में 8000 केस मिले हैं. यह पिछले हफ्ते की तुलना में 65% ज्यादा हैं. महाराष्ट्र में एक हफ्ते में 7253 नए केस दर्ज किए गए हैं. पिछले हफ्ते में 3142 केस मिले हैं. यहां रविवार को कोरोना के 1494 केस मिले हैं. ये 106 दिन बाद सबसे ज्यादा हैं. इस रिपोर्ट में देखें कोरोना का अलग-अलग राज्यों में बढ़ता हुआ प्रकोप.