विमान से उड़ान शुरू हो गई है, पहले से ज्यादा ट्रेनें दौड़ रही हैं, बाजार खुल रहे हैं और जिंदगी पटरी पर लौट रही है. लेकिन इसके साथ ही कोरोना की रफ्तार पर तेजी से बढ़ रही है. हर दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या पुराना रिकॉर्ड तोड़ रही है. ये आंकड़े उस आशंका को सही साबित करते दिख रहे है, जिसमें कहा गया था कि जून-जुलाई में कोरोना अपने चरम पर होगा. 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2400 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, 60 मरीज कोरोना का शिकार बने. मध्य प्रदेश में एक दिन में 194 नए मामले सामने आए हैं, 10 मरीजों की मौत हुई है. इस वीडियो में देखें देश में कोरोना के ताजा हालात.