उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. लखनऊ जेल मुख्यालय के DIG बीते दिनों ही कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए थे. अब बुधवार को उनकी पत्नी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है.
गौरतलब है कि बीते दिनों से ही जेल मुख्यालय में कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यहां पर तेजी से सभी अधिकारियों का टेस्ट किया जा रहा है.
जेल DIG के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जा रही है, साथ ही कुछ को क्वारनटीन किया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है. जबकि अभी दस हजार केस ही एक्टिव हैं.
यूपी में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से यूपी में हर रोज एक हजार से अधिक मामले आ रहे हैं, यही कारण है कि चिंता लगातार बढ़ रही है.
उत्तर प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां पर रोज 30 हजार से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं. अबतक राज्य में दस लाख के करीब कुल टेस्ट किए जा चुके हैं.
यूपी में सबसे अधिक प्रभावित शहरों में नोएडा, मेरठ, कानपुर और लखनऊ शामिल हैं. बता दें कि यूपी में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर भी वापस आए हैं.