scorecardresearch
 

कोरोना वैक्सीन की 60 हजार डोज पारसी समुदाय के लिए होगी रिजर्व', सीरम इंस्टीट्यूट का ऐलान

इंडिया टुडे से बातचीत में बॉम्बे पारसी पंचायत के चेयरमैन दिनशॉ मेहता और अदार पूनावाला ने इस बात की पुष्टि की कि अगर सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना का वैक्सीन बनाने में सफल होती है तो इसके 60 हजार डोज पारसी समुदाय के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)

  • ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन बना रही है सीरम इंस्टीट्यूट
  • 60 हजार वैक्सीन पारसी समुदाय के लिए
कोरोना के लिए वैक्सीन बना रही फॉर्मा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के संस्थापक सायरस पूनावाला अपने पारसी समुदाय के लिए 60 हजार वैक्सीन सुरक्षित रखने पर सहमत हो गए हैं. कोरोना की वैक्सीन अभी परीक्षण स्तर पर है और लैब में इस पर लगातार टेस्टिंग हो रही है.

60 हजार डोज पारसी समुदाय के लिए सुरक्षित

इंडिया टुडे से बातचीत में बॉम्बे पारसी पंचायत के चेयरमैन दिनशॉ मेहता और अदार पूनावाला ने इस बात की पुष्टि की कि अगर सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना का वैक्सीन बनाने में सफल होती है तो इसके 60 हजार डोज पारसी समुदाय के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे. अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन के दिसंबर तक 30 करोड़ डोज होंगे तैयार, इनमें से आधे भारत के होंगे

Advertisement

भारत में ऑक्सफोर्ड का वैक्सीन बना रही है सीरम

बता दें कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में ऑक्सफोर्ड का वैक्सीन बना रही है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के मुताबिक कंपनी बड़े पैमाने पर इस वैक्सीन का प्रोडक्शन करने जा रही है.

1000 रुपये के आस-पास होगी कीमत

पूनावाला ने बताया कि कंपनी दिसंबर तक ऑक्सफोर्ड वैक्सीन Covishield की 300-400 मिलियन डोज बनाने में सफल होगी. उन्होंने कहा कि भारत में इस वैक्सीन की कीमत 1 हजार रुपये के आसपास होगी.

पढ़ें- चीनी हैकर्स ने कोरोना रिसर्च में जुटी कंपनियों को बनाया निशानाः अमेरिका

बता दें कि बॉम्बे पारसी पंचायत के चेयरमैन दिनशॉ मेहता ने सायरस पूनावाला से अपील की थी कि इस वैक्सीन के पहले कुछ डोज पारसी समुदाय के लिए रिजर्व किए जाएं. दिनशॉ मेहता की इस अपील को सायरस पूनावाला मान गए हैं.

Advertisement
Advertisement