scorecardresearch
 

बिहार: कमर्शियल बल्डिंग, होटल में भी बनेंगे आइसोलेशन सेंटर, नीतीश का निर्देश

नीतीश कुमार ने बाहर से आए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना संबंधित जांच कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. शुक्रवार को नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण से प्रभावी नियंत्रण, निगरानी और रोकथाम के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा की.

Advertisement
X
बिहार आने के लिए दिल्ली में इंतजार करते मजदूर
बिहार आने के लिए दिल्ली में इंतजार करते मजदूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के होटलों में बनेंगे आइसोलेशन सेंटर
  • प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी
  • बिहार में पोलियो की तर्ज पर अभियान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर को बढ़ाया जा रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि मजदूरों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए  
निजी व्यावसायिक भवनों और बड़े होटलों में भी आइसोलेशन सेंटर बनाया जाएगा. 

ज्यादा से ज्यादा लोगों की हो जांच

मुख्यमंत्री ने बाहर से आए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना संबंधित जांच कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. शुक्रवार को नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण से प्रभावी नियंत्रण, निगरानी और रोकथाम के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा, "राज्य में बाहर से आ रहे लोगों की अधिक से अधिक संख्या में जांच कराई जाए, जिससे कोरोना संक्रमण की संभावित स्थिति का पता चल सके. सीएम ने कहा कि क्वारनटाइन सेंटर पर आ रहे नए लोगों को पुराने लोगों के साथ नहीं रखा जाए." 

डोर टू डोर स्क्रीनिंग का लगातार फॉलोअप लें

पल्स पोलियो की तर्ज पर चलाई जा रही डोर टू डोर स्क्रीनिंग का लगातार फॉलोअप करने का निर्देश देते हुए नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कहा कि विदेश से जो लोग आ रहे हैं, उनके क्वारनटीन की समुचित व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में आवश्यक सुविधाओं के साथ आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाई जाए. 

Advertisement

पढ़ें: अक्टूबर में आ सकती है कोरोना वैक्सीन, ऑक्सफोर्ड के बाद इस कंपनी से उम्मीद

कमर्शियल बिल्डिंग, होटल भी बनेंगे आइसोलेशन सेंटर

आइसोलेशन सेंटर की कमी दूर करने के लिए उन्होंने वैसे सरकारी भवनों को चिहिन्त कर आइसोलेशन सेंटर बनाने की बात कही, जो फिलहाल कार्य में नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि निजी व्यवसायिक भवनों और होटलों में भी आइसोलेशन केंद्र बनाए जा सकते हैं.

पढ़ें: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में अब तक 80 लोगों की मौत, रेलवे ने जारी किया डेटा 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति, ब्लॉक क्वारनटीन सेंटर पर की गई व्यवस्था, जिले में ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर की संख्या तथा उसमें रहने वाले लोगों की संख्या, क्वारनटीन सेंटर में मेडिकल व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति, आइसोलेशन वार्ड बढ़ाए जाने की जानकारी दी.

शुक्रवार को कोरोना के 174 मामले आए सामने

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3359 तक पहुंच गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है. 

Advertisement
Advertisement