scorecardresearch
 

दिल्ली: सार्वजनिक स्थल पर थूकना और टॉयलेट करना पड़ेगा महंगा, लगेगा जुर्माना

एनडीएमसी ने दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और टॉयलेट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 1000 हजार रुपये का जुर्माना तय किया गया है. साथ ही दिल्ली में शराब, गुटखा और तंबाकू बेचने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

Advertisement
X
इंडिया गेट के पास के इलाके को सैनेटाइज करते पुलिसकर्मी (तस्वीर- पीटीआई)
इंडिया गेट के पास के इलाके को सैनेटाइज करते पुलिसकर्मी (तस्वीर- पीटीआई)

  • कोरोना वायरस का दिल्ली में कहर जारी
  • खुले में टॉयलेट और थूकने पर लगा प्रतिबंध

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों की कोशिश है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 का फैलाव न हो. नई दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन ने सार्वजनिक स्थलों पर टॉयलेट करने और थूकने पर पाबंदी लगाई है. अगर कोई शख्स किसी सार्वजनिक स्थल पर टॉयलेट करता या थूकता हुआ पकड़ा गया तो उसे 1000 रुपये जुर्माने के तौर पर एनडीएमसी को देना होगा.

एक अन्य आदेश में एनडीएमसी ने कहा है कि शराब बेचने पर भी पाबंदी लगाई जाती है. साथ ही गुटका, तंबाकू बेचने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. प्रशासन का आदेश तब तक लागू रहेगा, जब तक कोई नया आदेश नहीं आ जाता.

कोविड-19 महामारी से पूरी दिल्ली त्रस्त है. कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट वाले इलाकों को पूरी तरह से सील किया गया है. सार्वजनिक स्थलों को सैनेटाइज किया जा रहा है. सफाई ही इस बीमारी को हराने का कारगर हथियार है. ऐसे में अब सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं होगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली में तेजी से बढ़े संक्रमण के केस

दिल्ली दूसरा ऐसा राज्य है जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. स्वास्थ्य मंत्रालय पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 1707 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. लगातार कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, जो सरकार की चिंता बढ़ाने के लिए काफी हैं.

देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ी

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,378 तक पहुंच गई है. 1,992 संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. कुल 480 लोगों की मौत हो चुकी है. लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि संक्रमण से लोग इलाज के बाद ठीक भी हो रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारें लगातार महामारी से निपटने की दिशा में काम कर रही हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

कोरोना के खिलाफ विश्वव्यापी जंग में अग्रिम भूमिका अदा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने भारत की पीठ भी थपथपाई है. यूएन चीफ ने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में जो भी देश दूसरे मुल्कों को मदद करने की हालत में हैं, उन्हें ऐसा करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement