scorecardresearch
 

महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत चार राज्यों में कोरोना के 50 हजार एक्टिव केस, अन्य राज्यों में धीमी पड़ी चाल

देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी है. हालांकि, इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं. यह संख्या बुधवार के मुकाबले 6 फीसदी कम है. हालांकि, कोरोना से मौत का आंकड़ा अभी चिंता का विषय बना हुआ है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 11 राज्यों में दस से पचास हजार तक एक्टिव केस हैं
  • वैक्सीनेशन को लगातार दिया जा रहा बढ़ावा

देश भर में कोरोना की स्थिति को लेकर आज गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस वार्ता की. जहां जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. वहीं देश भर में 11 ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के केस की संख्या 10 हजार से लेकर 50 हजार तक है.

हालांकि राजधानी दिल्ली में अब हालात सुधरने लगे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1,317 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 2.11 फीसदी हो गई है. इस बीच कोरोना से 13 लोगों ने जान गंवाई.

इसी बीच भारत में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 67,882 हजार लोगों ने कोरोना को मात दी है. भारत में कोविड से ठीक होने वालों का औसत 96.95 फीसदी है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,61,96,071 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 46 लाख 44,382 हजार कोरोना टीके लगे.

 

Advertisement
Advertisement