कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. राज्य की येदियुरप्पा सरकार ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये फैसला लिया है. लॉकडाउन 14 जुलाई की रात 8 बजे से लागू होगा जो 22 जुलाई की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाएं लोगों की मिलती रहेंगी.
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट किया कि कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने के लिए विशेषज्ञों के सुझावों पर विचार करने के बाद सरकार ने बेंगलुरु में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. लॉकडाउन 7 दिन का होगा, जो 14 जुलाई को रात 8 बजे शुरू होगा और 22 जुलाई की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सीएम ने कहा, ' दूध, सब्जी, फलों, दवा और किराने के सामान सहित सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. मैं लोगों से सरकार के साथ सहयोग करने, सभी दिशानिर्देशों का पालन करने, सभी एहतियाती कदम उठाने और महामारी को रोकने में मदद करने की अपील करता हूं.'
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
सरकार के इस फैसले का विपक्ष ने भी स्वागत किया है. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं. यात्रा को रोका जाए. कोरोना नियंत्रण से बाहर हो गया है.
बता दें कि कर्नाटक में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं. शनिवार को 2798 नए केस सामने आए और 70 लोगों की मौत हुई. बेंगलुरु अर्बन में 1533 नए मामले सामने आए हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
यूपी में 55 घंटे का लॉकडाउन
इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी 55 घंटे का लॉकडाउन लागू किया गया है. योगी सरकार का ये फैसला 10 जुलाई रात 10 बजे से लागू हुआ जो 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.