कोविड वैक्सीन पर ब्रिटेन ने तो बाजी मार ली. अब कोरोना को शिकस्त देने में निर्णायक कदम उठाने की बारी भारत की है. कोविड पर निर्णायक वार के लिए दिल्ली से हैदराबाद तक खासी हलचल है. कोविड वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए दिल्ली में अहम बैठक है तो हैदराबाद में आज 60 से ज्यादा देशों के विदेशी राजनयिकों के सामने कोविड वैक्सीन पर भारत का शक्ति प्रदर्शन हो रहा है. कोविड टीके को लेकर भारत के वैक्सीन कैपिटल के रूप में मशहूर हैदराबाद में आज जबरदस्त हलचल है. 64 देशों के राजनयिक हैदराबाद के जीनोम वैली पहुंचे हैं जहां दुनिया को जकड़ चुकी महामारी कोविड के तोड़ का टीका तैयार हुआ है. देखें वीडियो.
64 ambassadors and high commissioners of various countries visited two key biotech companies in Hyderabad that are developing vaccines against coronavirus. The envoys first stopped at Hyderabad-based Bharat Biotech and next at Biological E. Watch the video for more information.