
Covid-19 in India: देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. भारत में बीते कुछ दिनों से कोविड के नए मामलों की संख्या 20 हजार से नीचे बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 18,346 नए मामले सामने आए हैं, जो कल यानी सोमवार के मुकाबले 11.8 फीसदी कम है. हालांकि, भारत में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,38,53,048 पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में भारत में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या में 11,556 की कमी आई है. इसी के साथ अब सक्रिय मरीजों (Active Cases) की संख्या घटकर 2,52,902 हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट 97.93 फीसदी दर्ज किया गया, जो मार्च के बाद सबसे अधिक है. बता दें कि नए मामलों की तुलना में लगातार रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े...
• बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस : 18,346
• बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज: 29,639
• पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें: 263
• भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या: 2,52,902
• अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा: 3,38,53,048
• अब तक ठीक हुए कुल मरीज: 3,31,50,886
• कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा: 4,49,260
देशभर में पिछले एक दिन में कुल 29,639 मरीज ठीक यानी रिकवर हुए हैं. अब तक कोविड से कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,31,50,886 पहुंच चुकी है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कुल 263 मरीजों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है. जिसमें केरल में 149 तो महाराष्ट्र में 26 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इसी के साथ अब कोविड-19 से जान गंवाने वालो की संख्या कुल 4,49,260 पहुंच गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अक्टूबर में अब तक कोविड-19 के कारण सिर्फ एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. पिछले महीने यहां कोरोना की वजह से पांच लोगों की मौत हुई थी. वहीं राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार केरल में कोरोना के नए मामलों में पहले के मुकाबले काफी कमी आई है. लेकिन अभी भी 48.24 प्रतिशत संक्रमितों की संख्या इसी राज्य से है. केरल बीते 24 घंटे में 8,850, महाराष्ट्र में 3,165, तामिल नाडु में 1,467, मिजोरम में 1,681 और पश्चिम बंगाल में 601 मामले दर्ज किए गए.
वहीं, भारत में अब तक 91 करोड़ से ऊपर कोरोना की खुराक दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 72,51,419 लोगों को वैक्सीनेट किया गया. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 11,41,642 लोगों का सैंपल कलेक्ट कर टेस्टिंग के लिए लैब भेजा गया.