महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई गाड़ी जायलो लॉन्च कर दी. जायलो चार वेरियंट में और कई खूबसूरत रंगों में मिलेगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा की कोशिश एक ऐसी गाड़ी बनाने की है जो इंडियन रोड कंडीशन पर खरी उतरे और कीमत भी कम ही रखी जाए. जायलो पावर के मामले में स्कॉर्पियो से थोड़ी कमजोर है.