पेंशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट के फैसले के लागू होने के बाद प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के पेंशन में कई गुना तक की बढ़ोतरी हो जाएगी. दरअसल, कोर्ट ने भारत सरकार के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की एक याचिका को खारिज कर दिया है. यह याचिका केरल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ थी. बता दें कि केरल हाईकोर्ट ने प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को उनकी पूरी सैलरी के हिसाब से पेंशन देने का आदेश दिया गया था. इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा है.