कर्ज में डूबी देश की सबसे बड़े सोयाबीन उत्पादक कंपनी रुचि सोया को बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लंबे समये से खरीदने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि कंपनी ने रुचि सोया के लिए अपनी बोली 200 करोड़ रुपये बढ़ा दी है. पहले पतंजलि ने 4,160 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. पतंजलि से पहले अडानी विल्मर ने यह डील करीब 6 हजार करोड़ रुपये में की थी, लेकिन बाद में कंपनी ने खरीद प्रक्रिया में देरी बताते हुए पीछे हटने का फैसला किया.