केंद्र सरकार देश के ग्रामीण इलाकों में सस्ती दरों पर एलईडी बल्ब (LED Blub) बांट रही है. प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना (Gramin Ujala Yojana) के तहत प्रति परिवार तीन से पांच एलईडी बल्ब 10 रुपये की दर से दिए जा रहे हैं. ग्रामीण इलाके का कोई भी परिवार सिर्फ 50 रुपये में ही पांच एलईडी बल्ब खरीद सकता है. वहीं, बाजार में एक LED बल्ब की कीमत कम से कम 100 रुपये है. ऐसे में आप 5 बल्ब खरीदकर करीब 450 रुपये की बचत कर सकते हैं.
60 करोड़ LED बल्ब
ग्रामीण इलाकों में इस योजना को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. पिछले साल गांवों में LED Bulb बांटने की शुरुआत हुई थी. बिजली की बचत के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है. ग्रामीण उजाला योजना के तहत सरकार ने लगभग 15 से 20 करोड़ ग्रामीण परिवार के बीच 60 करोड़ एलईडी बल्ब बांटने का लक्ष्य रखा था. इस बल्ब के इस्तेमाल से बिजली खपत में कमी आएगी. साथ ही गांवों में बिजली बिल भी कम आएगा, जिससे पैसे की भी बचत होगी.
तीन साल की गारंटी
ग्राम उजाला योजना के तहत CESL द्वारा 7 वॉट और 12 वॉट के हाई क्वालिटी LED बल्ब केवल 10 रुपये उपबल्ध कराया जाता है. आप अपने पुराने कोई बल्ब देकर इस नए बल्ब को ले सकते हैं. एक परिवार अधिक से अधिक पांच LED बल्ब ले सकता है. सरकार इस LED बल्ब को तीन साल की गारंटी के साथ उपलब्ध करा रही है. पांच जुलाई 2022 तक उजाला योजना के तहत 36,86,59,243 एलईडी बल्ब बांट जा चुके हैं.
किसे मिलेगा 10 रुपये में एलईडी बल्ब
जरूरी दस्तावेज
सरकार के आंकड़े के अनुसार, एलईडी बल्ब की वजह से 47,877 mn kWh प्रति वर्ष ऊर्जा को बचाया गया है. इसकी लागत प्रति वर्ष 19,151 करोड़ रुपये बैठती है. ग्रामीण इलाकों में इस बल्ब की बिक्री हो रही है. इस बल्ब को खरीदने के लिए ग्रामीण अपने बिजली केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. वहां वो अपना बिजली दिखाकर एलईडी बल्ब हासिल कर सकते हैं.