scorecardresearch
 

अब तक के सबसे बुरे दौर में वोडाफोन-आइडिया के शेयर, ये है वजह

टेलिकॉम इंडस्‍ट्री की दिग्‍गज कंपनी वोडाफान आइडिया के शेयर में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
X
वोडाफान आइडिया के शेयर में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट
वोडाफान आइडिया के शेयर में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के खराब तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है. बीते शुक्रवार को जारी नतीजों के बाद से कंपनी के शेयर भाव 30 फीसदी से अधिक टूट गए हैं. बीएसई पर मंगलवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर भाव 6.04 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गए. कंपनी के शेयर में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले सोमवार को कारोबार के दौरान वोडाफोन आइडिया के शेयर भाव का रिकॉर्ड 6.55 रुपये के निचले स्‍तर पर था.

क्‍या है वजह

वोडाफोन आइडिया के शेयर में इतनी बड़ी गिरावट कंपनी के खराब तिमाही नतीजों की वजह से आई है. दरअसल, हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने 30 जून को समाप्त हुई तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी को पहली तिमाही में 4,873.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. जबकि पिछले वित्त वर्ष (2018-19) की चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा 4,882 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी की आय पिछली तिमाही की तुलना में चार फीसदी घटकर 11,270 करोड़ रुपये रही.

Advertisement

31 अगस्त, 2018 को हुआ था मर्जर

बता दें कि बीते साल अगस्‍त महीने में वोडाफोन समूह की भारतीय इकाई का आइडिया सेल्युलर के साथ मर्जर अस्तित्‍व में आया था. इस मर्जर के बाद कंपनी का नया नाम वोडाफोन आइडिया लिमिटेड हो गया था. यही वजह है कि जून तिमाही में वोडाफोन आइडिया को हुए घाटे की तुलना पिछले वर्ष की समान तिमाही के आंकड़ों के साथ नहीं की जा सकती है. मर्जर के बाद दावा किया गया था कि इस नई कंपनी के पास 40 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं. लेकिन तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कंपनी ने बताया कि उसके ग्राहकों की संख्या में कमी आई है. इस वजह से ग्राहकों की संख्या के हिसाब से वोडाफोन आइडिया पहले से दूसरे पायदान पर पहुंच गई.

Advertisement
Advertisement