इंफोसिस के पूर्व सीईओ और एमडी विशाल सिक्का की पत्नी वंदना सिक्का ने कंपनी के फिलेंथ्रॉपिक संस्था से इस्तीफा दे दिया है. वंदना सिक्का इंफोसिस के अमेरिका स्थित इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन थीं.
वंदना सिक्का ने भी विशाल सिक्का की तरह इंफोसिस फाउंडेशन को दिए अपने इस्तीफे की कॉपी ब्लॉगिंग साइट मीडियम पर पोस्ट किया है. इस्तीफा देते हुए वंदना ने लिखा है कि फाउंडेशन से उनका रिश्ता उनके पैशन से बंधा था लिहाजा महज संस्था से नाता तोड़ने से उनका पैशन खत्म नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें: इंफोसिस से इस्तीफे में फंसा सिक्का का 60 करोड़
Proud of 2.5 amazing yrs creating & scaling purposeful work with the team @InfyFoundation! Thx all for your support.https://t.co/0etMhfTJJA
— Vandana Sikka (@VTSikka) August 29, 2017
वंदना सिक्का ने कंप्यूटर साइंट में मास्टर्स किया है और जब दो साल पहले वह एक स्टार्टअप लॉन्च करने जा रही थीं तब इंफोसिस ने उन्हें अमेरिका स्थिति अपने फाउंडेशन में बतौर चेयरपर्सन ज्वाइन करने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार लिया था.
गौरतलब है कि इस महीने के शुरुआत में विशाल सिक्का ने इंफोसिस के सीईओ और एमडी पद से इस्तीफा दे दिया था. सिक्का ने इंफोसिस से इस्तीफा फाउंडर मेंबर नारायणमूर्ति से जारी विवाद के चलते दिया था जिसके बाद कंपनी के शेयर्स में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी. हालांकि स्थिति को संभालने के लिए इंफोसिस ने पूर्व सीईओ नंदन नीलेकणी को बोर्ड में जगह दी है.
इसे भी पढ़ें: विशाल सिक्का का इंफोसिस सफरः अच्छा काम जब विवाद बन गया