scorecardresearch
 

देश के नए फाइनेंस सेक्रेटरी होंगे अजय भूषण पांडे, सामने हैं ये चुनौतियां

महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी अजय भूषण पांडे को वित्त सचिव मनोनीत किए जाने की मंजूरी मिल गई है.

Advertisement
X
अभी राजस्व सचिव हैं अजय भूषण पांडे
अभी राजस्व सचिव हैं अजय भूषण पांडे

  • वित्त सचिव राजीव कुमार के स्थान पर नियुक्त हुए अजय भूषण
  • झारखंड कैडर के IAS अधिकारी राजीव कुमार थे वित्त सचिव

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के सचिव अजय भूषण पांडे को वित्त सचिव बनाया गया है. कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने वित्त सचिव बनाने को मंजूरी दी है.

अजय भूषण पांडे वित्त सचिव राजीव कुमार के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं. राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए थे. पिछले साल जुलाई में झारखंड कैडर के 1984 बैच के IAS अधिकारी राजीव कुमार को वित्त सचिव नामित किया गया था. बता दें कि वित्त मंत्रालय के सचिवों में जो सबसे वरिष्ठ होते हैं, उन्हें वित्त सचिव मनोनीत किया जाता है.

ये भी पढ़ें- जनवरी के मुकाबले फरवरी में GST कलेक्शन ने दिया झटका

कौन है अजय भूषण पांडे

Advertisement

अजय भूषण पांडे महाराष्ट्र कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्‍होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री ली है. अजय भूषण पांडे करीब 9 साल तक यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के सीईओ रह चुके हैं. उन्‍होंने जब UIDAI में पद संभाला तब पहला आधार नंबर भी इश्यू नहीं किया गया था.

बहरहाल, अजय भूषण पांडे ऐसे समय में वित्त सचिव मनोनीत किए गए हैं जब जीएसटी कलेक्शन लक्ष्‍य से कम हो रहा है. हालांकि बीते कुछ महीनों में मामूली सुधार जरूर हुआ है. फरवरी महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा है. जो कि पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 8.3 फीसदी अधिक है. ऐसे में अजय भूषण पांडे के सामने ये चुनौती होगी कि कैसे जीएसटी कलेक्शन को बढ़ाया जाए.

हालांकि, जनवरी के मुकाबले फरवरी में जीएसटी कलेक्शन में कटौती देखने को मिली है. जनवरी 2020 में जीएसटी कलेक्शन 1.10 लाख करोड़ रुपये हुआ था. जबकि फरवरी में 1.05 लाख करोड़ रुपये ही कलेक्शन हुआ.

Advertisement
Advertisement