शेयर बाजारों में बिकवाली दबाव के बीच एक सप्ताह के समय में मुकेश और अनिल अंबानी की अगुवाई वाले दोनों रिलायंस समूहों की पूंजी 20,000 करोड़ रुपये घट गई है.
दो सूचीबद्ध कंपनियों वाले मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण एक सप्ताह में 10,700 करोड़ रुपये घटकर 2.63 लाख करोड़ रुपये रह गया है. इसमें से ज्यादातर घाटा रिलायंस इंडस्ट्रीज को झेलना पड़ा है. दूसरी सूचीबद्ध कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. का बाजार पूंजीकरण 500 करोड़ रुपये से भी कम है.
वहीं दूसरी ओर अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की छह सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक सप्ताह में 9,600 करोड़ रुपये घटकर 45,620 करोड़ रुपये पर आ गया है.
बीते सप्ताह सेंसेक्स में जितना गिरावट आई उससे अधिक गिरावट इन दो समूहों की कंपनियों में दर्ज हुई. रिलायंस समूह की छह सूचीबद्ध कंपनियों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस पावर, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस मीडियावर्क्स और रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लि. हैं.
इनमें सबसे ज्यादा 3,395 करोड़ रुपये का नुकसान रिलायंस पावर को हुआ. वहीं आरकॉम का बाजार पूंजीकरण 2,590 करोड़ रुपये घटकर 11,156 करोड़ रुपये रह गया.