scorecardresearch
 

ऑटो-टैक्‍सी की समस्‍या हल करेगा यह एप्‍प

अब ऑटो और कैब चालकों तथा सवारियों को दिल्ली और एनसीआर में रोज आना-जाना और भी आसान हो गया है.

Advertisement
X

अब ऑटो और कैब चालकों तथा सवारियों को दिल्ली और एनसीआर में रोज आना-जाना और भी आसान हो गया है.

परिवहन समाधान ऑटो एन कैब ( AUTOnCAB) ने जुलाई 2014 से दिल्ली के ग्राहकों के लिए अपने एक अभूतपूर्व नए प्रयोग ऑटो एन कैब एप्‍प को शुरू करने की घोषणा की है. ऑटो एन कैब एक आधुनिक और नई अवधारणा है, जो चालकों और सवारियों के काम आती है.

ऑटो एन कैब के सह-संस्थापक आलोक साहनी ने कहा कि 'ऑटो एन कैब' प्रणाली का हिस्सा बनने के लिए चालक और सवारी को सिर्फ इस सेवा के साथ अपना पंजीकरण कराना होगा. इस एप्‍प को गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement