देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को तेजी का रुख देखने को मिला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.22 बजे 68.04 अंकों की तेजी के साथ 23,622.16 पर और निफ्टी ने भी लगभग इसी समय 15.15 अंकों की तेजी के साथ 7,178.10 पर कारोबार किया.
लेकिन तकरीबन एक घंटे बाद ही 10.32 बजे 59 अंकों की गिरावट देखने को मिली और इसी के साथ सेंसेक्स 23,494.38 पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 7143.85 पर कारोबार कर रहा है.
Sensex down by 59 points, currently at 23,494.38. Nifty at 7143.85.
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक , सेंसेक्स सुबह 134.49 अंकों की तेजी के साथ 23,688.61 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.30 अंकों की तेजी के साथ 7,201.25 पर खुले.