बीते कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली थी. हालांकि, गुरुवार को बाजार की ये सुस्ती दूर हो गई और सेंसेक्स-निफ्टी में रिकवरी दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 408 अंक की बढ़त के साथ 36,737.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं, निफ्टी की बात करें तो करीब 108 अंक के उछाल के साथ 10,813.45 अंक पर ठहरा. बीएसई इंडेक्स के बजाज फाइनेंस, एसबीआई, टाटा स्टील और एचडीएफसी के शेयर में 3 फीसदी से अधिक तेजी रही .टॉप लूजर में ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, मारुति, टीसीएस और एचयूएल शामिल हैं.
एसबीआई के शेयर में क्यों आई तेजी?
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर में करीब 3.72 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है. दरअसल, एसबीआई ने कहा है कि उसके केंद्रीय बैंक की कार्यकारी समिति ने यस बैंक के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) में 1,760 करोड़ रुपये तक के अधिकतम निवेश के लिये मंजूरी दे दी है. इससे पहले, यस बैंक ने मंगलवार को कहा था कि उसे बैंक के निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति से एफपीओ के जरिये कोष प्राप्त करने की अनुमति मिल गयी है.
रुपये का हाल
डॉलर की नरमी और घरेलू शेयर बाजारों की तेजी के दम पर बृहस्पतिवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया बढ़त में रहा. रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 74.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. आपको बता दें कि बुधवार को रुपया 75.02 प्रति डॉलर पर रहा था.
बुधवार को 5 दिन की तेजी पर ब्रेक
अगर बुधवार की बात करें तो भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांच दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 345.51 अंक यानी 0.94 फीसदी लुढ़ककर 36,329.01 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 93.90 अंकों यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 10,705.75 पर ठहरा.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आठ शेयरों में तेजी रही, जबकि 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (5.06 फीसदी), एसबीआई (1.80 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (1.45 फीसदी), टाटास्टील (1.23 फीसदी) और आईटीसी (1.00 फीसदी) शामिल रहे.
ये पढ़ें—चीन पर डिजिटल स्ट्राइक, टिक टॉक सहित 59 चायनीज ऐप मोदी सरकार ने बैन किए
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (4.45 फीसदी), एशियन पेंट (3.37 फीसदी), बजाज फिनसर्व (2.94 फीसदी), मारुति (2.93 फीसदी) और एचसीएल टेक (2.91 फीसदी) शामिल रहे.