देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को तेजी का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे 211.86 अंकों की तेजी के साथ 27,917.21 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 35.55 अंकों की तेजी के साथ 8,457.35 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.16 अंकों की तेजी के साथ 27,814.51 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.30 अंकों की तेजी के साथ 8,456.10 पर खुला.
इससे पहले गुरुवार को आर्थिक सुधारों को लेकर सरकार द्वारा नए सिरे से जोर दिए जाने से शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का रख देखने को मिला था. सेंसेक्स 142 अंक चढ़कर 27,705.35 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला था और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 27,854.46 अंक पर पहुंचा गया था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.75 अंक की मजबूती के साथ 8,421.80 अंक पर बंद हुआ था.