scorecardresearch
 

शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स 28,100 पर खुला

कल की बढ़त के बाद गुरुवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त के साथ अपनी शुरुआत की. सेंसेक्स 80 अंकों की जबरदस्त बढ़त के साथ 28,100 पर तो वहीं निफ्टी भी 19 अंकों की बढ़त के साथ 8,472पर खुला.

Advertisement
X
File Image
File Image

बीते दिन की बढ़त के बाद गुरुवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त के साथ अपनी शुरुआत की. सेंसेक्स 80 अंकों की जबरदस्त बढ़त के साथ 28,100 पर, तो वहीं निफ्टी भी 19 अंकों की बढ़त के साथ 8,472 पर खुला.

IMF के ग्रीस को डिफॉल्टर घोषित किये जाने के बाद भी मार्केट अपने पूरे रंग में दिख रहा है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है. मार्केट जानकारों का कहना है कि अभी ग्रीस संकट को पूरी तरह टला हुआ नहीं माना जा सकता है, लेकिन भारतीय बाजार ग्रीस संकट से बहुत ज्यादा प्रभावित भी नहीं होने वाले हैं.

सोमवार की सुबह से ग्रीस सरकार ने सभी बैंकों को 6 जुलाई तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं. बैंकों के साथ ही देश में एटीएम से पैसे निकालने पर भी सीमा लगा दी गई है. इसके बाद अमेरिका के वाल-स्ट्रीट से लेकर भारत के दलाल-स्ट्रीट तक सभी शेयर बाजार धड़ाम हो गए थे.

गौरतलब है कि ग्रीस के राष्ट्रपति एलेक्सिस तसिप्रास ने 5 जुलाई को रेफरेंडम कराने की भी घोषणा की जिससे अभी बाजार में और हलचल होने के कयास लगाये जा रहे थे जो लगतार गलत साबित हो रहे हैं.

Advertisement

सर्राफा बाज़ार
खबर लिखे जाने तक चांदी 75 रुपये गिरकर 35,318 रुपये पर थी. वहीं सोना भी 61 रुपये टूटकर 26,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

हालत-ए-रुपया
खबर लिखे जाने तक रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 63.58 पर बाजार में बना हुआ था.

Advertisement
Advertisement