scorecardresearch
 

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, निफ्टी 11,500 के पार

देश के शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है.सोमवार को सेंसेक्‍स की बढ़त 300 अंक से ज्‍यादा की रही.

Advertisement
X
निफ्टी 11, 500 के पार
निफ्टी 11, 500 के पार

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 330अंकों की छलांग लगाकर 38,400 के स्‍तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 100 अंकों की तेज बढ़त के साथ 11,530 पर आ गया. इससे पहले सेंसेक्स 107.92 अंकों की मजबूती के साथ 36,744.02 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47 अंकों की बढ़त के साथ 11,473.85 पर खुला.

बता दें कि बीते सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 269.43 अंक चढ़कर 38,024.32 के स्‍तर पर जबकि निफ्टी 83.60 की बढ़त के साथ 11,426.85 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के लिए यह 6 महीने का हाई है. वहीं बीते सप्‍ताह में सेंसेक्‍स की कुल बढ़त 1300 अंकों से ज्‍यादा की रही. दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से शेयर बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस ऐलान के बाद देश के तमाम सर्वे में मोदी सरकार की वापसी के कयास लगाए गए हैं. ऐसे में निवेशकों में भी उत्‍साह बढ़ा है और बाजार की रौनक में तेजी आई है.

Advertisement

मंगलवार को तीसरी तिमाही के आंकड़े

इस हफ्ते मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश के चालू खाते के आंकड़े जारी हो सकते हैं. इससे पहले दूसरी तिमाही में भारत का चालू खाता घाटा बढ़कर 19.1 अरब डॉलर यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.9 फीसदी हो गया था. वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में चालू खाता घाटा 6.9 अरब डॉलर यानी जीडीपी का 1.1 फीसदी था.

रुपये का हाल

अगर रुपये की बात करें तो विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश और वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से डॉलर के मुकाबले 17 पैसे मजबूत होकर 68.93 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 24 पैसे की बढ़त के साथ 69.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. मुद्रा डीलरों ने कहा कि सोमवार को भारत का व्यापार घाटा कम होने और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली से रुपये को समर्थन मिला.

Advertisement
Advertisement