गुरुवार को देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 5.70 अंकों की कमजोरी के साथ 28,135.94 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 9.50 अंकों की कमजोरी के साथ 8,706.90 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.19 अंकों की बढ़त के साथ 28,167.83 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.35 अंकों की बढ़त के साथ 8,724.75 पर खुला.
वित्त मंत्री अरुण जेटली के वार्षिक बजट स्पीच के इंतजार में जहां भारतीय शेयर बाजार ने सुबह सपाट कारोबार की शुरुआत की वहीं बजट स्पीच शुरू होते ही बाजार मजबूत होने लगा था. स्पीच खत्म होते-होते सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक की उछाल के साथ कारोबार करने लगा. वहीं बजट पेश होने के बाद मजबूती का क्रम लगातार जारी रहा और आखिरी घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 468 अंकों की उछाल के साथ 28,141 अंक पर पहुंच गया था.