scorecardresearch
 

कमजोर हुआ रुपया, डॉलर के मुकाबले 29 पैसे टूटा

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये की कमजोर शुरुआत हुई.

Advertisement
X
रुपया हुआ कमजोर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रुपया हुआ कमजोर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये की कमजोर शुरुआत हुई. गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 29 पैसे टूटकर 65.05 के स्तर पर खुला है. हालांकि बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 64.76 के स्तर पर बंद हुआ था.

पंजाब नेशनल बैंक में महाघोटाला सामने आने के बाद इंपोर्ट फाइनेंस को लेकर बैंकों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. अब आयातकों के लिए फंड हासिल करना मुश्क‍िल हो रहा है.

इसकी वजह से आयातक बड़ी मात्रा में डॉलर की खरीदारी कर रहे हैं. यही वजह है कि रुपये में कमजोरी बढ़ती जा रही है.

दूसरी तरफ, दुनियाभर की दूसरी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर मजबूत हो रहा है. यूएस फेड रिजर्व  की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की  संभावना के चलते भी डॉलर मजबूत हुआ है.

Advertisement
Advertisement