scorecardresearch
 

पैनासोनिक को आईटी कारोबार से 650 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद

इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पैनासोनिक को अपने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उत्पाद कारोबार से मार्च, 2013 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में 650 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है.

Advertisement
X
पैनासोनिक
पैनासोनिक

इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पैनासोनिक को अपने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उत्पाद कारोबार से मार्च, 2013 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में 650 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है.

पैनासोनिक मुख्य रूप से लघु एवं मझोले उपक्रमों तथा बड़े उपक्रमों को अपने आईटी उत्पाद उपलब्ध कराती है. कंपनी ने बुधवार को टफपैड और विंडोज 8 से संचालित रग्ड अल्ट्राबुक पेश की. इसे सरकारी और विनिर्माण क्षेत्र की इकाइयों को लक्ष्य कर उतारा गया है.

पैनासोनिक इंडिया के प्रबंध निदेशक (सिस्टम सेल्स विभाग) तोरू हासेगावा ने बुधवार को कहा, 'पैनासोनिक के सिस्टम सेल्स विभाग का कारोबार सालाना 40 फीसद की दर से बढ़ रहा है.

इस साल हम 650 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं. वैश्विक स्तर पर हमारी टफबुक राजस्व में मजबूत योगदान देती हैं. भारत में भी हम इसी प्रकार की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement