दिल्ली और बेंगलुर के बाद मुंबई अब ऐसा तीसरा शहर बन गया है जहां प्राइवेट एफएम रेडियो चरण तीन में पहले बैच की ई-नीलामी में एक चैनल का अस्थायी विजेता मूल्य 100 करोड़ रुपये से अधिक लगाया गया है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बयान में कहा कि आज बोलियों के चार दौर हुए. ई नीलामी के 14वें दिन कुल 56 दौर की बोलियां पूरी हो गईं और 56 शहरों में 88 चैनल अस्थायी विजेता चैनल बन गए हैं. इन चैनलों का अस्थायी विजेता मूल्य 1,022 करोड़ रुपये रहा है, जबकि आरक्षित मूल्य 426 करोड़ रुपये था.
मुंबई में दो चैनल अस्थायी विजेता मूल्य लगाने वालों को 100.94-100.94 करोड़ रुपये में आवंटित किए गए हैं. बयान में कहा गया है कि आज बोलियां संपन्न होने तक दिल्ली में एक चैनल का अस्थायी विजेता मूल्य 167.49 करोड़ रुपये रहा है, जबकि बेंगलुर में एक चैनल का अस्थायी विजेता मूल्य 106.04 करोड़ रुपये रहा है.