scorecardresearch
 

Cabinet decision महाराष्ट्र में 65000 करोड़ की लागत से बनेगा नया बंदरगाह, टॉप 10 देशों में होगा भारत

Cabinet decision केंद्रीय कैबिनेट ने महाराष्ट्र के वधावन में 65 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक नया बंदरगाह विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके विकास के बाद भारत दुनिया के टॉप 10 कंटेनर बंदरगाह वाले देशों में शामिल हो जाएगा. 

Advertisement
X
cabinet decision महाराष्ट्र में बनेगा नया बंदरगाह (फाइल फोटो:मंदार देवधर)
cabinet decision महाराष्ट्र में बनेगा नया बंदरगाह (फाइल फोटो:मंदार देवधर)

  • मोदी सरकार ने बुनियादी ढांचे पर लिया बड़ा फैसला
  • महाराष्ट्र के वधावन में बनेगा नया बंदरगाह
  • करीब 65 हजार करोड़ की लागत से होगा निर्माण
  • टॉप 10 कंटेनर बंदरगाह वाले देशों में होगा भारत

नरेंद्र मोदी सरकार ने बुनियादी ढांचा विकास के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला किया है. केंद्रीय कैबिनेट में महाराष्ट्र के वधावन में 65 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक नया बंदरगाह विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वधावन बंदरगाह के विकास के बाद भारत दुनिया के टॉप 10 कंटेनर बंदरगाह वाले देशों में शामिल हो जाएगा.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने बुधवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. अभी देश का सबसे बड़ा कंटेनर बंदरगाह महाराष्ट्र के जेएनपीटी में है. यह महाराष्ट्र, उत्तर कर्नाटक, तेलंगाना के आंतरिक क्षेत्रों और गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, एनसीआर, पंजाब और उत्तर प्रदेश के आंतरिक क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करता है.

Advertisement

क्यों जरूरत पड़ी नए बंदरगाह की

दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाजों के रखरखाव के लिए डीप ड्राफ्ट बंदरगाह की जरूरत है, जो 10 मिलियन टीईयू की योजित क्षमता का पूरा उपयोग किए जाने के बाद जेएनपीटी बंदरगाह से अतिरिक्त यातायात की जरूरतों को भी पूरा करे.

वधावन में ही क्यों बनेगा

न्यूज एजेंसी आईएनएस के अनुसार, अभी जेएनपीटी बंदरगाह और मुंद्रा देश के दो सबसे बड़े कंटेनर रखरखाव (केवल मध्यम आकार के कंटेनर जहाजों के लिए) करने वाले बंदरगाह हैं. इनकी ड्राफ्ट क्रमश: 15 मीटर और 16 मीटर है, जबकि दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर रखरखाव करने वाले आधुनिक डीप ड्राफ्ट बंदरगाह के लिए 18एम से 20 एम के ड्राफ्ट की जरूरत है. तट के निकट वधावन बंदरगाह में प्राकृतिक ड्राफ्ट लगभग 20 मीटर है, जिससे इस बंदरगाह पर बड़े जहाजों के रखरखाव की संभावना है.

वधावन बंदरगाह का विकास 16,000 से 25,000 टीईयू क्षमता के कंटेनर जहाजों को आमंत्रित करने में समर्थ बनाएगा. इससे अर्थव्यवस्था के स्तर में बढ़ोतरी और लॉजिस्टिक लागत कम होने के लाभ मिलेंगे.

कैसे आएगा पैसा

कैबिनेट ने अपने फैसले में बताया कि इस नए बंदरगाह को भू-स्वामित्व मॉडल में विकसित किया जाएगा. इसकी लागत 65,544 हजार करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है. जवाहरलाल नेहरू पोर्ट के साथ एक शीर्ष भागीदार के रूप में एक स्पेशल पर्पज व्हिकल (एसपीवी) स्थापित किया जाएगा. जेएनपीटी की इस परियोजना को लागू करने में इक्विटी भागीदारी 50 प्रतिशत के बराबर या इससे अधिक होगी.  

Advertisement

एसपीवी अंतक्ष्रेत्र के साथ कनेक्टिविटी स्थापित करने के अलावा भूमि सुधार, ब्रेक वॉटर के निर्माण सहित बंदरगाह बुनियादी ढांचे का विकास करेगा. सभी व्यापारिक गतिविधियां निजी डेवलेपर्स द्वारा पीपीपी मोड के तहत की जाएंगी.  

कैबिनेट ने अपने निर्णय में कहा कि अभी जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) भारत में सबसे बड़ा है. इसका विश्व में 28वां स्थान है तथा इसका यातायात 5.1 मिलियन टीईयू (20-फुट इक्वेलेंट यूनिट्स) है. वर्ष 2023 तक 10 मिलियन टीईयू की क्षमता वृद्धि करने वाले चौथे टर्मिनल के पूरा होने के बाद भी जवाहरलाल नेहरू पोर्ट विश्व में 17वां सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट होगा.  

Advertisement
Advertisement