scorecardresearch
 

मर्सीडीज ने सी क्लास का डीजल संस्करण पेश किया, कीमत 42.9 लाख रूपये

जर्मनी की वाहन कंपनी मर्सीडीज बेंज ने आज अपनी सी-क्लास सेडान का डीजल संस्करण पेश किया. इसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 42.9 लाख रुपये है.

Advertisement
X

जर्मनी की वाहन कंपनी मर्सीडीज बेंज ने आज अपनी सी-क्लास सेडान का डीजल संस्करण पेश किया. इसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 42.9 लाख रुपये है. मर्सीडीज बेंज ने एक बयान में कहा है कि सी क्लास के डीजल संस्करण में दो रूप पेश किए हैं. जो सी 220 सीडीआई स्टाइल और सी 220 सीडीआई एडवांटेज है.
 
जिसमें सी 220 सीडीआई स्टाइल की दिल्ली में कीमत 39.9 लाख रुपये और सी 220 सीडीआई एडवांटेज की कीमत 42.9 लाख रुपये है. इसके साथ ही कंपनी ने सी क्लास का उत्पादन चाकन पुणे संयंत्र में शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपने चाकन कारखाने की क्षमता बढ़ाकर 20,000 इकाई सालाना कर दी है. कंपनी के नये कारखाने से उत्पादन 2015 में शुरू होगा.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement