scorecardresearch
 

मारुति ने लांच की सेलेरियो डीजल, एवरेज 27 KM प्रति लीटर

ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को अपनी वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट हैचबैक कार सेलेरियो डी़जल लांच की. दिल्ली में इस कार के शुरुआती वैरिएंट की कीमत महज 4.65 लाख रुपए है वहीं गाड़ी का टॉप एंड वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये है.

Advertisement
X
File Image
File Image

ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को अपनी वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट हैचबैक कार सेलेरियो डी़जल लांच की. दिल्ली में इस कार के शुरुआती वैरिएंट की कीमत महज 4.65 लाख रुपए है वहीं गाड़ी का टॉप एंड वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये है.

मारुति अपनी इस हैचबैक मॉडल के लिए 27.61 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत का दावा कर रही है और इस हिसाब से यह देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार में शुमार हो गई है.

सेलेरियो डीजल में डीडीआईएस 125 इंजन लगा हुआ है जो कि 793 सीसी का टू सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 3500 आरपीएम पर 47 हार्सपावर और 2000 आरपीएम के साथ 125 एनएम का त्वरण देती है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन उपलब्ध हैं.

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी और उसके सप्लायर्स ने इस डीडीआईएस 125 इंजन को भारत में विकसित करने के लिए कुल 900 करोड़ रुपए का निवेश किया है और यह 97 फीसदी लोकल कंपोनेंट के साथ मेक इन इंडिया कार है.

कंपनी सेलेरियो डीजल के 4 वैरिएंट उतार रही है. इनकी ऑनरोड प्राइस दिल्ली में इस प्रकार होगी:

Advertisement

Maruti Celerio diesel LDi - Rs 4.65 lakh

Maruti Celerio diesel VDi - Rs 4.95 lakh

Maruti Celerio diesel ZDi - Rs 5.25 lakh

Maruti Celerio diesel ZDi (O) - Rs 5.71 lakh

 

Advertisement
Advertisement