scorecardresearch
 

लालू प्रसाद यादव ने पेश किया अंतरिम रेल बजट

रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने संसद में अंतरिम रेल बजट पेश कर दिया है. लालू ने संसद के समक्ष रेलवे का 90 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा रखा है. 

Advertisement
X

रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने संसद में अंतरिम रेल बजट पेश कर दिया है. लालू प्रसद का यह छठा रेल बजट है. चुनाव नजदीक होने के कारण लालू यादव ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. रेलमंत्री द्वारा पेश किए गए अंतरिम रेल बजट की कुछ खास बातें इस प्रकार हैं:
- हमने रेलवे का कायाकल्‍प किया है.
- रेलवे ने 90 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.
- पिछले 5 वर्षों में 8 प्रतिशत की दर से विकास किया.
- रेलवे ने आम आदमी का बोझ नहीं डाला.
- रेलवे दुर्घटना में कमी आई है.
- सीट अपग्रेड करने से लाखों का मुनाफा हुआ.
- अगरतल्‍ला को रेल नेटवर्क से जोड़ा गया.
- बारामूला तक रेल सेवा का विस्‍तार अगले 4 महीनों होगा.
- 5 वर्षों में 2 लाख 30 हजार करोड़ का निवेश हुआ.
- रेलवे ने माल ढुलाई में 9 प्रतिशत वृद्धि दर हासिल की.
- आमदनी में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गर्इ.
- कश्‍मीर घाटी को रेलवे से जोड़ा गया.
- यात्री आय में 14 प्रतिशत की वृद्धि
- रेलवे ने छठा वेतन आयोग बिना पेरशानी लागू किया.
- मुगलसराय से डेहरी ऑन सोन के पहले चरण का काम शुरू
- दिल्‍ली-अमृतसर, हावड़ा-हल्दिया बुलेट ट्रेन का प्रस्‍ताव
- दिल्‍ली से पटना के बीच बुलेट ट्रेन का प्रस्‍ताव
- कोलकाता मेट्रो का विस्‍तार दमदम से दक्षिनेश्‍वर तक
- मेट्रो के विस्‍तार के लिए 50 फीसदी राज्‍य सरकार का योगदान
- बुलेट ट्रेन की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.
- भागलपुर और ठाणे में दो नए रेलवे डिवीजन का प्रस्‍ताव
- मुंबई से वाराणसी एक्सप्रेस की घोषणा
- भोपाल-लखनऊ के लिए गरीब रथ
- अजमेर-भागलपुर वाया दिल्‍ली गरीब रथ की घोषणा
- रेल किराए में एक रुपये की कमी की घोषणा

Advertisement
Advertisement