scorecardresearch
 

इंफोसिस को Q2 में 3726 करोड़ का मुनाफा, HDFC का प्रॉफिट 20% बढ़ा

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस को सितंबर तक चली तिमाही में 3726 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. दूसरी तिमाही में कंपनी का डॉलर रेवेन्‍यू तिमाही दर तिमाही 2.9 फीसदी बढ़ा है.

Advertisement
X
इंफोसिस को दूसरी तिमाही में हुआ 3726 करोड़ का मुनाफा
इंफोसिस को दूसरी तिमाही में हुआ 3726 करोड़ का मुनाफा

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस को सितंबर तक की तिमाही में 3726 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. दूसरी तिमाही में कंपनी का डॉलर रेवेन्‍यू तिमाही दर तिमाही 2.9 फीसदी बढ़ा है.

इंफोसिस ने वित्‍त वर्ष 2018 के लिए अपना कॉस्‍टैंट करंसी रेवेन्‍यू गाइडेंस भी घटा दिया है.  वहीं, एचडीएफसी ने भी अपना रिजल्‍ट जारी किया है.

एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा. पिछले साल के मुकाबले इस साल एचडीएफसी का मुनाफा 4151 करोड़ रुपये रहा.  पिछले साल इसी तिमाही में बैंक को 3455 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

इंफोसिस ने कॉस्‍टैंट करंसी रेवेन्‍यू गाइडेंस 6.5-8.5 फीसदी से घटाकर 5.5-6.5 फीसदी कर दिया है. कॉस्‍टैंट करंसी रेवेन्‍यू गाइडेंस एक्‍सचेंज रेट्स होते हैं.

यह वित्‍तीय प्रदर्शन की गणना करने के दौरान एक्‍सचेंज रेट में होने वाले बदलाव को खत्‍म करने के लिए होता है. विदेशों में बड़े स्‍तर पर काम करने वाली कंपनियां अपने सालाना प्रदर्शन का अनुमान लगाने के दौरान इसकी गणना करते हैं.

Advertisement
Advertisement