देश का औद्योगिक उत्पादन मार्च 2013 में 2.5 फीसदी बढ़ा. यह जानकारी शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली. पिछले साल मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 2.8 फीसदी गिरावट रही थी.
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में साल-दर-साल आधार पर फरवरी में 0.6 फीसदी की मामूली तेजी रही थी. जबकि जनवरी में इसमें 2.4 फीसदी तेजी रही थी.
पिछले कारोबारी साल 2012-13 में आईआईपी में मामूली एक फीसदी वृद्धि हुई. जबकि इससे एक साल पहले यह दर 2.9 फीसदी थी.