scorecardresearch
 

जीन्स पहनकर आया कर्मचारी, तो आयकर अधि‍कारियों के लिए तय हुआ ड्रेस कोड

आयकर विभाग के अध‍िकारियों के लिए वैसे तो ड्रेस कोड तय नहीं है, लेक‍िन विभाग के दिल्ली ऑफ‍िस ने अब अपने कर्मचारियों के लिए इस तरफ कदम बढ़ा दिया है.

Advertisement
X
आयकर विभाग
आयकर विभाग

आयकर विभाग के अध‍िकारियों के लिए वैसे तो ड्रेस कोड तय नहीं है, लेक‍िन विभाग के दिल्ली ऑफ‍िस ने अब अपने कर्मचारियों के लिए इस तरफ कदम बढ़ा दिया है. दिल्ली ऑफ‍िस के प्रधान मुख्य आयुक्त ने ड्रेस कोड को लेकर सभी कर्मचारियों को आदेश जारी किया है. ये निर्देश उस एक घटना के बाद आया है, जब ऑफ‍िस की पार्टी में एक कर्मचारी जीन्स और टी-शर्ट पहनकर पहुंच गया था.

आयकर विभाग के दिल्ली ऑफ‍िस की तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि सभी अध‍िकारी व अन्य कर्मचारी फॉर्मल कपड़े पहनें. आदेश में कहा गया है कि कैजुअल और पार्टी वीयर कोई भी ऑफ‍िस में पहनकर नहीं आना चाहिए.

इस ड्रेस कोड को न मानने वाले कर्मचारियों के ख‍िलाफ आयकर विभाग ने एक्शन लेने की बात भी कही है. आदेश में कहा गया है कि जो लोग इस आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके ख‍िलाफ सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

आदेश में कहा गया है कि सुधारात्मक कार्रवाई के तहत उन लोगों को वापस घर भेज दिया जाएगा, जो कैजुअल और पार्टी  वीयर में ऑफ‍िस आएंगे. इन कर्मचारियों को कपड़े बदलकर ड्रेस कोड में ही ऑफ‍िस आने के लिए कहा जाएगा. यह आदेश उन आयकर विभाग के अध‍िकारियों व कर्मचारियों के लिए जारी किया गया है, जो दिल्ली सर्कल में काम करते हैं.

इससे पहले केंद्रीय टैक्स बॉडी ने टैक्स अध‍िकारियों को टैक्सपेयर्स से नरमी से बरतने के लिए भी कहा है. केंद्रीय बॉडी की तरफ से यह निर्देश उन शिकायतों के बाद आया है, जिसमें कुछ लोगों ने अध‍िकारियों की तरफ से दुर्व्यवहार की श‍िकायत की थी.

Advertisement
Advertisement