भारत में सोने की तस्करी करीब 62 फीसदी बढ़ गई है. सोने पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी के चलते सोने की तस्करी में भारी इजाफा हुआ है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2013-14 में 692 करोड़ रुपये का सोना तस्करी में पकड़ा गया था जो 2014-15 में बढ़कर 1119 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, 2012-13 में ये आकड़ा 99 करोड़ रुपये का था.
सरकार ने 2013 में सोने के निर्योत को घटाने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी को 4 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया था. सोमवार को हुई बैठक में सोने की तस्करी से जुड़ी ये बातें सामनी आई है.