विश्व की सबसे बड़ी साइकिल कंपनी हीरो साइकिल्स 3 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मिकी माउस और स्पाइडरमैन जैसे कार्टून चरित्रों वाली डिज्नी और मार्वल ब्रांड की साइकिलें पेश करेगी.
डिज्नी इंडिया की उपभोक्ता उत्पाद इकाई के साथ लाइसेंसिंग समझौते के तहत हीरो साइकिल्स 3,300 रुपये से 4,500 रुपये की कीमत दायरे में 12 मॉडलों की बिक्री करेगी. कंपनी पहले तीन महीने में इन साइकिलों को 30 शहरों में उपलब्ध कराएगी.
डिज्नी इंडिया की उपाध्यक्ष व प्रमुख (उपभोक्ता उत्पाद, खुदरा, प्रकाशन व फ्रैंचाइज मार्केटिंग) रोशनी बक्शी ने बताया कि आज के बच्चे अपनी पसंद की चीजें चाहते हैं और कार्टून चरित्रों के प्रशसंक बच्चों को खेलने के विकल्प उपलब्ध कराना हमारे लिए महत्वपूर्ण है.