गुड़गांव के ओबेराय होटल को वर्ल्ड ट्रेवल अवॉर्ड ने लगातार तीसरे वर्ष दुनिया का सर्वोत्तम लग्जरी होटल घोषित किया है. दोहा में आयोजित ग्रैंड फाइनल गाला समारोह में यह घोषणा की गई. ओबेराय समूह के अध्यक्ष कपिल चोपड़ा ने कहा, ‘यह हमारे लिए गौरव की बात है कि ओबेराय, गुड़गांव को 2013 में लगातार तीसरे वर्ष दुनिया का सर्वोत्तम लग्जरी होटल घोषित किया गया है. हमारी उत्साही और कर्तव्यनिष्ठ टीम के कारण हमें यह सम्मान मिला है. हमारी कोशिश हमेशा अपने अतिथियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की और हर अतिथि को उनकी पसंद के अनुसार सेवा देने की रही है.’
इसी समारोह में ओबेराय, नई दिल्ली को भारत का सर्वोत्तम बिजनेस होटल, ओबेराय अमर विलास, आगरा को देश का सर्वोत्तम रिजॉर्ट और ओबेराय मारीशस को मारीशस का सर्वोत्तम होटल घोषित किया गया. इस पुरस्कार को होटल, यात्रा और पर्यटन कारोबारियों के बीच ऑस्कर जैसा सम्मान हासिल है.