scorecardresearch
 

अब कर्नाटक में सोने की खुदाई फिर से शुरू होगी

सरकार देश में सोने का उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रही है और इस सिलसिले में कदम उठाना चाहती है. इसलिए वह विचार कर रही है कि कर्नाटक के गनजौर स्थित सोने की खदानों में फिर से उत्पादन शुरू किया जाए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

सरकार देश में सोने का उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रही है और इस सिलसिले में कदम उठाना चाहती है. इसलिए वह विचार कर रही है कि कर्नाटक के गनजौर स्थित सोने की खदानों में फिर से उत्पादन शुरू किया जाए. यह खबर एक आर्थिक पत्र ने दी है.

इसके लिए सरकार प्राइवेट कंपिनियों को बढ़ावा देना चाहती है. डेक्कन गोल्ड माइन्स लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने इस खदान को विकसित किया है. माइनिंग मिनिस्ट्री अब इस बारे में फैसला करेगी. उसने कैबिनेट सचिवालय को इस बारे में सूचित किया है.

देश की सबसे बड़ी सोने की खदान कोलार माइन्स है जो अब बंद पड़ी है. वहां सैकड़ों सालों तक सोने की खुदाई हुई लेकिन 2013 के बाद वह बंद हो गई.

उसके बाद ही कर्नाटक सरकार ने गनजौर खदान में फिर से सोने के उत्पादन के बारे मे सोचा. अब उस पर कार्रवाई हो रही है. समझा जाता है कि वहां से सोने का उत्पादन 2016 के अंत तक शुरू हो जाएगा. वहां की पहली खदान से लगभग नौ टन सोने का उत्पादन हो सकता है.

Advertisement
Advertisement