गूगल के सीईओ सुंदर पिचई इस महीने भारत की यात्रा करेंगे. दुनिया की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक गूगल के मुखिया का कार्यभार संभालने के बाद यह पिचई की पहली भारत यात्रा होगी.
सूत्रों के मुताबिक, भारत में जन्मे पिचई अपनी भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिचई दिल्ली विश्वविद्यालय में देशभर के विद्यार्थियों के साथ एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. हालांकि संपर्क किए जाने पर गूगल इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार किया.
आईआईटी खड़गपुर से पासआउट 43 साल के पिचई ने पीएम मोदी से आखिरी मुलाकात उनकी यात्रा के दौरान सितंबर में सिलिकॉन वैली में की थी. गौरतलब है कि गूगल ने ये घोषणा की थी कि वह अगले साल 500 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सर्विस देने के लिए भारतीय रेलवे से समझौता करेगा.