scorecardresearch
 

सोना दो महीने के उच्चतम स्तर से गिरा, चांदी में भी खोयी चमक

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना दो महीने के उच्चतम स्तर से 165 रुपये की गिरकर 26,385 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया. वहीं, चांदी 15 रुपये घटकर 34,000 रुपये प्रति किलो पर रह गई.

Advertisement
X
165 रुपये की गिरकर 26,385 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा सोना
165 रुपये की गिरकर 26,385 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा सोना

वैश्विक बाजारों में मजबूती के बावजूद मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना दो महीने के उच्चतम स्तर से 165 रुपये की गिरकर 26,385 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया.

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की और से कमजोर उठान के चलते चांदी 15 रुपये घटकर 34,000 रुपये प्रति किलो पर रह गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा भाव पर थोक और खुदरा आभूषण कारोबारियों की ओर से सोने की मांग कमजोर रहने से सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट आई. विदेशों में मजबूती के रखने से यह गिरावट कुछ सीमित रही.

सिंगापुर में सोने का भाव 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,093.46 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 165-165 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,385 रुपये और 26,235 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए.

Advertisement
Advertisement