पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ(पीपीएसी) द्वारा सोमवार को जारी भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 25 जनवरी को बढ़कर 110.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई.
यह पिछले कारोबारी दिवस 23 जनवरी को दर्ज मूल्य 109.96 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा है. रुपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत 21 जनवरी को बढ़कर 5957.96 रुपये प्रति बैरल हो गई, जो 23 जनवरी को 5912.55 रुपये प्रति बैरल थी.
इसका कारण डॉलर के संदर्भ में कीमत में बढ़ोतरी रहा. रुपये/डॉलर की विनिमय दर 25 जनवरी को 53.85 रुपये/अमरीकी डॉलर रही, जो 23 जनवरी को 53.73 रुपये/अमरीकी डॉलर थी.