scorecardresearch
 

भारत ने बनाया विदेशी मुद्रा भंडार का रिकॉर्ड

भारत ने विदेशी मुद्रा के भंडार का नया रिकॉर्ड बना लिया है. इस हफ्ते देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 333.17 अरब डॉलर हो गया है जो अब तक का अधिकतम है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ही विदेशी मुद्रा को हैंडल करता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारत ने विदेशी मुद्रा के भंडार का नया रिकॉर्ड बना लिया है. इस हफ्ते देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 333.17 अरब डॉलर हो गया है जो अब तक का अधिकतम है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ही विदेशी मुद्रा को हैंडल करता है.

13 फरवरी को समाप्त हुए हफ्ते में यह बढ़ोतरी 2.96 अरब डॉलर की थी. 6 फरवरी को विदेशी मुद्रा भंडार 330.2 अरब डॉलर का हो गया था, जो उस समय का अधिकतम था. 16 जनवरी को ही विदेशी मुद्रा भंडार अपने अब तक के सबसे अधिकतम पर यानी 322.14 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था.

इसी हफ्ते भारत का स्वर्ण भंडार 20.18 अरब डॉलर के बराबर का था. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था. विदेशी मुद्रा भंडार में बढो़तरी का बड़ा कारण यह है कि रिजर्व बैंक सरकारी बैंकों के जरिये ही डॉलर के प्रवाह को संतुलित कर रहा है. इससे डॉलर के बहाव को रोकने में उसे सफलता मिली है.

Advertisement
Advertisement