ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज फ्लिपकार्ट ने ग्राहक केन्द्रित अभियान 'फ्लिपकार्ट कनेक्ट' का विस्तार करते हुए उत्तर प्रदेश में लोगों को ऑनलाइन खरीदारी के फायदे समझाने का ऐलान किया है.
कंपनी के उपाध्यक्ष (बिजनेस डेवलपमेंट) आदर्श मेनन ने कहा, उत्तर प्रदेश विशेषकर लखनऊ में हमारा ग्राहक आधार पिछले एक साल में काफी बढ़ा है. इसी के मद्देनजर फ्लिपकार्ट कनेक्ट शुरू किया जा रहा है. इससे जल्द ही हमारे ग्राहकों की संख्या बढ़कर दोगुनी होने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि घरेलू कपड़ों और सामान की प्रदेश में ज्यादा खरीदारी होती है. जल्द ही वेबसाइट पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों सहित नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे. गौरतलब है कि अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए फ्लिपकार्ट जल्द ही ऑफलाइन बाजार में भी प्रवेश करने वाला है.
इनपुट: भाषा