कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी हो गया है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ. बता दें कि सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे, कोलकाता में 13 पैसे, मुंबई में 14 पैसे और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. वहीं, रविवार को भी पेट्रोल महंगा हुआ था. हालांकि डीजल की कीमतें लगातार 17वें दिन स्थिर हैं.
क्या है रेट लिस्ट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 80.90 रुपये, 82.43 रुपये, 87.58 रुपये और 83.99 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है.
कच्चे तेल का क्या है हाल
बाजार के जानकार बताते हैं कि चीन द्वारा अमेरिका से कच्चे तेल की खरीद की योजना से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी बनी हुई है. इससे पहले भी अगस्त महीने में कच्चे तेल के दाम में मजबूती रही है. बेंचमार्क कच्चा तेल बेंट्र क्रूड का भाव 44 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ही रहा है जबकि इस महीने ब्रेंट क्रूड का दाम 46 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर तक गया है.
ये पढ़ें—डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, चेक करें नई रेट लिस्ट
कैसे चेक करें रेट लिस्ट
अगर आप भी घर बैठे पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको सिर्फ एक मैसेज करना होगा. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर जबकि बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. इसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं. आपको बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के भाव अपडेट होते हैं.