नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री के.सी. वेणुगोपाल ने गुरुवार को कहा कि पूर्ववर्ती कंपनियों एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के सभी श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन और कार्य शर्तों में एकरूपता लाने और उन्हें तार्किक रूप देने के लिए न्यायमूर्ति धर्माधिकारी की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति ने रिपोर्ट सौंप दी है.
इसे लागू करने के लिए यह रिपोर्ट एयर इंडिया को भेजी गई है. वेणुगोपाल ने राज्यसभा को बताया कि धर्माधिकारी समिति की सिफारिश के अनुसार वेतन और भत्ते डीपीई दिशा-निर्देश के अनुरूप हैं. पायलट सहित लाइसेंस श्रेणियों के लिए सरकार ने डीपीई दिशानिर्देशों के अलावा निश्चित भत्तों के भुगतान की अनुमति दी है, ताकि इस उद्योग के मानक के अनुसार इन श्रेणियों को कुल परिलब्धियां हासिल हो सकें.