scorecardresearch
 

कोरोना का डर: Cognizant ने बंद किया हैदराबाद ऑफिस, घर से काम करेंगे कर्मचारी

आईटी सर्विस कंपनी कॉग्निजैंट (Cognizant India) ने अपना हैदराबाद ऑफ‍िस अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. कोरोना की वजह से कंपनी ने यह सतर्कता वाला कदम उठाया है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी है.

Advertisement
X
कोरोना को लेकर कंपनियां खासी सतर्क
कोरोना को लेकर कंपनियां खासी सतर्क

  • देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं
  • इसको लेकर अब कॉरपोरेट जगत में खासी सतर्कता है
  • कॉग्निजैंट ने अपना हैदराबाद ऑफ‍िस बंद कर दिया है
  • कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी गई

देश के कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए कॉरपोरेट कंपनियां खास सतर्कता बरतने लगी हैं. आईटी सर्विस कंपनी कॉग्निजैंट (Cognizant India) ने अपना हैदराबाद ऑफ‍िस अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी है.

क्यों उठाया ऐसा कदम

हैदराबाद में कंपनी का ऑफिस आईटी पार्क रहेजा माइंडस्पेस के बिल्ड‍िंग 20 में है. इसी बिल्ड‍िंग में स्थि‍त एक और कंपनी के एक कर्मचारी में कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) पाया गया है. कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह इस वजह से ही दफ्तर को बंद कर रही है. कंपनी ने कहा कि ऑफिस को बंद कर डिसइनफेक्शन और सैनिटेशन कराया जाएगा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग, वर्ल्ड बैंक ने की 12 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा

क्या कहा कंपनी ने

कॉग्निजेंट ने ई-मेल में कहा है, रहेजा माइंडस्पेस के बिल्ड‍िंग 20 में स्थ‍ित एक कंपनी के दफ्तर में एक कर्मचारी कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. इसलिए सतर्कता की वजह से हम बिल्ड‍िंग 20 वाले अपने दफ्तर को बंद कर रहे हैं. इसका डिसइनफेक्शन और सैनिटेशन किया जाएगा.'

कंपनी ने साफ किया है कि अभी उसका कोई भी कर्मचारी वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है. सभी कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के लिए राहत वाली खबर, सात साल के उच्च स्तर पर सर्विस सेक्टर की ग्रोथ

देश में बढ़ा प्रकोप

गौरतलब है कि दुनिया के 70 देशों में कोरोना वायरस का कहर है और अब भारत में भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है. देश में अभी तक 29 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से तीन का इलाज हो चुका है. अभी भी 26 मामले पॉजिटिव हैं, ऐसे में भारत में सतर्कता बढ़ गई है.

भारत सरकार की ओर से दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों में लैब की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही देश में आने वाले हर व्यक्ति की अब जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

गुरुग्राम में स्थित Paytm के दफ्तर में भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पेटीएम ने भी इस दफ्तर के अपने सभी कर्मचारियों को फिलहाल घर से काम करने की सलाह दी है.

Advertisement
Advertisement