भारतीय रेल की यात्रा आपको जरूरत से ज्यादा महंगी पड़ सकती है. हाल ही में रेलवे ने अपनी कमाई बढ़ाने और जरूरत मंदों को टिकट की सुविधा देने के लिए प्रीमियम तत्काल सेवा शुरू की है. प्रीमीयम तत्काल सेवा भी तत्काल सेवा के साथ ही मिलती है बस फर्क इतना है कि इसमें तत्काल की ही टिकटें तत्काल टिकट के कई गुना दाम पर मिलती है.
रेलवे ने हाल में तत्काल टिकटों की संख्या को आधा करते हुए उन आधे टिकटों को हवाईयात्रा की टिकटों की तर्ज पर डायनमिक प्राइसिंग के तहत बेचता है. लिहाजा, अगर नई दिल्ली से इलाहाबाद तक सामान्य एसी टू टियर टिकट आपको लगभग 1100 से 1200 तक पड़ता है, इसे तत्काल बुकिंग पर लेने में यह टिकट 1400 से 1500 के बीच पड़ता है.
वहीं, अगर तत्काल बुकिंग की भेड़चाल में आप के हांथ बाजी नहीं लगी तो उसी वक्त प्रीमियम तत्काल आपको लुभा सकता है. आपकी यात्रा बेहद जरूरी है तो आप प्रीमियम तत्काल की टिकट बुक करा सकते हैं. लेकिन, इन टिकटों को बुक कराने में सावधानी ज्यादा बरतने की जरूरत है क्योंकि इन टिकटों की कीमत टिकट बुक कराने के आखिरी सेकेंड तक बढ़ती है.
आपको रेल टिकट बुकिंग वेबसाइट से बस इतनी वार्निंग मिलती है कि :-
“dynamic pricing is available in Premium Tatkal quota. Fares may increase at the time of booking.”
लिहाजा, प्रीमियम बुकिंग कराते वक्त डायनमिक प्राइसिंग को ध्यान में रखते हुए टिकट की कीमत की रेंज जरूर देख लिया करें, क्योंकि आपकी टिकट की कीमत उस वक्त तक बढ़ती रहेगी जबतक आपके बैंक से पैसा नहीं कट जाता.